Posts

Showing posts from February, 2019

दो बाइक चोर गिरफ्तार, चार बाइक बरामद

Image
दो बाइक चोर गिरफ्तार, चार बाइक बरामद *#बाड़मेर टाइम्स* धोरीमन्ना।  पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। उनके कब्जे से चोरी की चार बाइक भी बरामद की है। धोरीमन्ना में आपराधिकतत्वों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने बीते कुछ दिनों से पूरा जोर लगा रखा था। मुखबिरों की सुरागरसी के अलावा पुलिस संदिग्धों पर भी नजर बनाए हुई थी। इस बीच शुक्रवार को  पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग ही गई। थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि बाइक चोर पुखागर पुत्र धनगिरी जाति स्वामी निवासी सुदाबेरी व भेरगिरी पुत्र राऊगिरी स्वामी निवासी बूढ़े का तला भलीसर को गिरफ्तार किया। तथा उनके कब्जे से बालोतरा से चोरी की गई एक स्प्लेंडर प्रो, ग्लेमर व आई स्मार्ट तथा धोरीमन्ना से  स्प्लेंडर प्लस बाइक बरामद करने में सफलता हासिल की। पुलिस पूछताछ में आरोपितो ने बाइक चोरी करना कबूल किया। थानाधिकारी प्रदीप डांगा के नेतृत्व की पुलिस टीम एएसआई दुर्गाराम, कांस्टेबल पूनमचंद पोटलिया, वीरम खां, लाभूराम चौधरी, गंगाराम व सोहनी की भूमिका रही।

रौचक खबर: मेहमान बनकर आई, मोटवी बनी बोर की धणियाणी

Image
रौचक खबर: मेहमान बनकर आई, मोटवी बनी बोर की धणियाणी गांव में आया माता का मंदिर। अवतरण एवं बोर आगमन की कथा धोरीमन्ना(बाड़मेर)। धोरीमन्ना उपखण्ड मुख्यालय से करीब 20 किमी दूरी पर सांचौर की तरफ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पंद्रह पर बोर चारणान बस स्टेंड से उत्तर की तरफ दो किमी दूरी पर सैकड़ों बीघा में फैले ओरण के मध्य आया हुआ है, मोटवी माता का मंदिर बोर चारणान । इस संबंध में जानकार आकली निवासी सोमदान चारण बताते है कि सिणधरी निवासी मोड़दान सिड़िया के कोई संतान नहीं थी। वें गुजरात के पावागढ काली मां के परम भक्त थे। मां काली ने जब उनकी भक्ति के बदले वर मांगने की बात कही तो उनके मुख से निकल गया कि मां आपके जैसी मेरे संतान चाहिए। इस पर मां काली ने कहा कि मेरे जैसी तो मैं ही हुं तथा मैं आउंगी तो आपके लड़की होगी पुत्र तो होगा नहीं। मोड़दान ने कहा लड़की ही सही लेकिन होनी आपके जैसी चाहिए इस पर मां काली मोड़दान के घर पुत्री के रूप में अवतरित हुई तथा अपनी चचेरी बहिन जिसका ससुराल बोर चारणान में था, मोटवी माता उनके शादी के अवसर पर बोर आई अपनी चचेरी बहन को बधाकर गृह प्रवेश से पूर्व दोनों बहने घ

*ऋण माफी के प्रमाण पत्र पाकर खिले किसानों के चेहरे*

Image
*ऋण माफी के प्रमाण पत्र पाकर खिले किसानों के चेहरे* धोरीमन्ना 15 फरवरी 2019 शुक्रवार को ग्राम पंचायत भीमताल मुख्यालय पर आयोजित राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना के तहत भीमथल ग्राम सेवा सहकारी समिति में पूर्ण फसली ऋण माफी शिविर का आयोजन हुआ ।  इस दौरान भीमथल के 755 किसानों का 2,48,15,000 रुपयों का ऋण माफ हुआ । ऋण माफी के प्रमाण पत्र पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे । शिविर में बतौर मुख्य अतिथि ताज़ा राम चौधरी प्रधान पंचायत समिति धोरीमन्ना ने कहा कि राजस्थान की जन कल्याणकारी कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्जा माफ करके जनहित कल्याणकारी सरकार का फर्ज निभाया है । चौधरी ने कहा कि अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार हमेशा आमजन मजदूर किसान तथा हर वर्ग के लिए कल्याणकारी फैसले लेती हैं । अध्यक्षीय उद्बोधन में भूमि विकास बैंक बालोतरा के सचिव जितेंद्र कुमार गोदारा ने कहा कि सहकार का एक ही सिद्धांत है एक सब के लिए सब एक के लिए सिद्धांत पर सहकारी विभाग कार्य कर रहा है। गोदारा ने कहा कि देश के अन्नदाता किसान के सुख दुख में सहकारी विभाग हमेशा साथ है । आज ऋण माफी का तोहफा किसानों के जीवन में खुशहाली लाएगा यह

चौधरी ने नव दंपति को दिया आशीर्वाद धोरीमन्ना पंचायत समिति के जनसेवक प्रधान ताजाराम चौधरी ने सोमवार को रिड़मलराम अहम्पा के पुत्र डॉक्टर ओम अहम्पा की शादी रिसेप्शन प्रोग्राम में घर जाकर नव दंपति के सुखमय, उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया l इस दौरान पूर्व सरपंच गिरधारी राम मेघवाल एडवोकेट आलम मुंढ सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

Image
चौधरी ने नव दंपति को दिया आशीर्वाद धोरीमन्ना पंचायत समिति के जनसेवक आदरणीय प्रधान ताजाराम चौधरी ने सोमवार को रिड़मलराम अहम्पा  के पुत्र डॉक्टर ओम अहम्पा की शादी रिसेप्शन प्रोग्राम में घर जाकर नव दंपति के सुखमय, उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया l  इस दौरान पूर्व सरपंच गिरधारी राम मेघवाल एडवोकेट आलम मुंढ सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

धोरीमना पंचायत समिति के प्रधान आदरणीय श्रीमान ताजाराम जी चौधरी साहब के धोरीमना पंचायत समिति प्रधान पद पर सफलतम कार्यकाल के 4 वर्ष पूर्ण होने पर बहुत-बहुत बधाई

Image
धोरीमना पंचायत समिति के प्रधान आदरणीय श्रीमान ताजाराम जी चौधरी साहब के धोरीमना पंचायत समिति प्रधान पद पर सफलतम कार्यकाल के 4 वर्ष पूर्ण होने पर बहुत-बहुत बधाई एवं उज्जवल व सफल राजनीतिक भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं

गजरो सूपर हिट सॉंग ।। Gajro song ।। Bastiram lalariya Gajendra ajmera ।।...

Image

बीकानेर : पीटीईटी का प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम घोषित

बीकानेर : पीटीईटी का प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम घोषित ऑनलाईन फार्म 14 फरवरी से 15 मार्च तक भरे जाएंगे,पीटीईटी 2019 की परीक्षा 12 मई को आयोजित होगी,राजकीय डुंगर कोलेज को सौंपा गया दायित्व।

हनुमान बेनीवाल ने कहा भाजपा का #जेल_भरो_आंदोलन सिर्फ एक नाटक है

Image
#भाजपा का #जेल_भरो_आंदोलन सिर्फ एक नाटक है सिर्फ किसानों के नाम पर #नौटंकी है जबकि 2 महीने पहले भाजपा के पास सत्ता थी तब किसान को भूल कैसे गए थे आज आप किसानों के हितेषी बन कर नाटक कर रहे हैं किसान इन नाटकों को समझने लगा है अब यह नौटंकीया नहीं चलने वाली। #भाजपा की सरकार थी तब #कांग्रेस नाटक कर रही थी आज कांग्रेस की सरकार है तो भाजपा नाटक कर रही है जबकि हकीकत यह है कि दोनों पार्टियां #किसान विरोधी है दोनों पार्टियों को किसान के नाम पर सिर्फ राजनीति करनी है और किसान इन दोनों के बीच में मोहरा बनकर #फुटबॉल की तरह लगातार पाले बदल रहा है । #TeamRLP #RLP #HB #TeamHB #WithHB #HanumanBeniwal Hanuman Beniwal Rashtriya Loktantrik Party

आत्महत्या आत्ममंथन'

Image
'आत्महत्या आत्ममंथन' मेरा अंतर्मन और दिल  असहनीय पीड़ा से भरा हुआ है ।  इतना बुद्धिजीवी भी नहीं हूं कि सब कुछ सहज ही समझ सकता और अगले को समझा देता । पिछले पांच सात दिनों में मेरे यहां के 3युवाओं ने अनचाही मौत को अपना शागिर्द बना दिया जिनकी हाल में हुई शादी। बहुत खुश थे वो परिवार । मैं बात कर रहा हूं गणेश नेण और नारायण गोयल और रायचंद भींचर की । जिन्होंने 5 दिन के अंदर अंदर अपने कुंठित मन और अवसाद  को हल्का करने के लिए आत्महत्या को चुना । बहुत नजदीक से देखा उस मंजर को जिस घर में सफेद कफन में लिपटी हुई एक युवा बेटे की लाश आती है । वह बाप जिसने सुना की आपके सपनों को आवाज देने गया आपका बेटा गले में रस्सी डालकर पंखे से लटक कर जान दे चुका है । तो अपनी सुध बुध खो देता है और उसका व्यवहार पागलों जैसा हो जाता है तीन चार लोग उसको पकड़ कर बैठे है  । आंगन के अंदर बेशुद,  बेहोश उसकी मां जिसके हाथ में ड्रिप लगी हुई है  । दहाड़े मार-मार कर रोते हुए उसके भाई बहन  । और अरे मुझे छोड़ो मैं मरूंगी मैं अब क्यों जिउ  मुझे मरने दो , हे मां मुझे मार दो  , मेरा गला घोट दो  , ऐसा कहकर कर रोती हुई उसकी

बाड़मेर जेल भरो आंदोलन: सांसद-विधायक सहित 251 ने दी गिरफ्तारी

Image
जेल भरो आंदोलन: सांसद-विधायक सहित 251 ने दी गिरफ्तारी By: kishan moondh Published On: Feb, 08 2019 08:56 PM IST BARMER, BARMER, RAJASTHAN, INDIA https://www.barmertimes.con/barmer-news जेल भरो आंदोलन: सांसद-विधायक सहित 251 ने दी गिरफ्तारी -भाजपा का प्रदर्शन: बसों में भर कर ले गई पुलिस-कलक्ट्रेट के बाहर बड़ी संख्या में जाब्ता रहा तैनात बाड़मेर पत्रिका. भाजपा के जेल भरो आंदोलन के तहत स्थानीय पदाधिकारियों ने किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी की मांग व कांग्रेस सरकार की वादा खिलाफ के विरोध में शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट के आगे विरोध प्रदर्शन किया। यहां सांसद-विधायक सहित 251 भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी। जिला मुख्यालय पर महावीर पार्क के पीछे भाजपा की बैठक हुई। यहां वक्ताओं ने कांग्रेस सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के साथ छलावा किया। कर्ज माफी की स्थिति स्पष्ट नहीं की है और किसानों को प्रमाण-पत्र बांटे जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस लोगों को गुमराह कर सरकार में आई है। सांसद

NDA को बहुमत नहीं मिला तो नीतीश बनेंगे प्रधानमंत्री? प्रशांत किशोर ने बनाया ब्लू प्रिंट!

Image
NDA को बहुमत नहीं मिला तो नीतीश बनेंगे प्रधानमंत्री? प्रशांत किशोर ने बनाया ब्लू प्रिंट! By:kishan moondh Updated On:  Feb, 08 2019 04:26 PM IST राजनीति 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए को अगर बहुमत नहीं मिलता है, तो नरेंद्र मोदी की जगह नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी बनाए जा सकते हैं! नई दिल्ली।  लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले महागठबंधन में प्रधानमंत्री प्रत्याशी फाइनल नहीं होने की खबरों के बीच एनडीए में पीएम पद के नए दावेदारों के नाम आने लगे हैं। पिछले दिनों शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे से जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर की मुलाकात को लेकर एक अखबार ने सूत्रों के हवाले से बड़ा दावा किया है। खबर है कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार  को प्रधानमंत्री बनाने के पक्ष में शिवसेना के शीर्ष नेताओं से बात की है। प्रशांत ने इसका ब्लू प्रिंट भी उद्धव से साझा किया है। शिवसेना को एनडीए नहीं छोड़ने की दी सलाह दरअसल पांच फरवरी को बिहार की सत