*ऋण माफी के प्रमाण पत्र पाकर खिले किसानों के चेहरे*


*ऋण माफी के प्रमाण पत्र पाकर खिले किसानों के चेहरे*
धोरीमन्ना 15 फरवरी 2019
शुक्रवार को ग्राम पंचायत भीमताल मुख्यालय पर आयोजित
राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना के तहत भीमथल ग्राम सेवा सहकारी समिति में पूर्ण फसली ऋण माफी शिविर का आयोजन हुआ । 
इस दौरान भीमथल के 755 किसानों का 2,48,15,000 रुपयों का ऋण माफ हुआ ।
ऋण माफी के प्रमाण पत्र पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे ।
शिविर में बतौर मुख्य अतिथि ताज़ा राम चौधरी प्रधान पंचायत समिति धोरीमन्ना ने कहा कि राजस्थान की जन कल्याणकारी कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्जा माफ करके जनहित कल्याणकारी सरकार का फर्ज निभाया है ।
चौधरी ने कहा कि अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार हमेशा आमजन मजदूर किसान तथा हर वर्ग के लिए कल्याणकारी फैसले लेती हैं ।
अध्यक्षीय उद्बोधन में भूमि विकास बैंक बालोतरा के सचिव जितेंद्र कुमार गोदारा ने कहा कि सहकार का एक ही सिद्धांत है
एक सब के लिए
सब एक के लिए
सिद्धांत पर सहकारी विभाग कार्य कर रहा है।
गोदारा ने कहा कि देश के अन्नदाता किसान के सुख दुख में सहकारी विभाग हमेशा साथ है । आज ऋण माफी का तोहफा किसानों के जीवन में खुशहाली लाएगा यह किसानों के चेहरों पर खुशी स्पष्ट झलक रही है।
शिविर प्रभारी ऋण पर्यवेक्षक शंकरलाल मेघवाल ने शिविर से संबंधित जानकारी दी गई ।
भीमभल
सहकारी समिति व्यवस्थापक चेनाराम हुड्डा भीमथल
ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष इंदु बाला विश्नोई
सरपंच मूली देवी ढाका पूर्व अध्यक्ष सुजाना राम तेतरवाल तथा कानाराम ढाका
स्थानीय आदर्श सीनियर सेकंडरी विद्यालय के प्रधानाचार्य नेमाराम बिश्नोई
भीमथल पटवारी जयचंद बेनीवाल
ग्राम सेवक भोमाराम चौधरी
चूनाराम जाखड़
सुदाबेरी के पूर्व सरपंच राजूराम बिश्नोई
पंचायत समिति सदस्य
भीयाराम श्याम सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
शिविर के अंत में जम्मू कश्मीर में हुए आंतकी हमले में शहीद हुए देश के वीर सपूतों को 2 मिनट का मौन रख कर के सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए
भारत मां के वीर सपूतों की
आत्म शांति की कामना की ।

Comments

Popular posts from this blog

रौचक खबर: मेहमान बनकर आई, मोटवी बनी बोर की धणियाणी

धोरीमना न्यूज़ - बाबा आलम जी मंदिर रडू (कोठाला ) में एकदिवसीए मेला आज