Posts

Image
  1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी को लगाई जाएगी वैक्सीन, Rajasthan में एक करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ केंद्र की 45 वर्ष तक के लोगों को एक अप्रैल से टीका लगाने की घोषणा से राजस्थान में करीब एक करोड़ लाेग बढ़ जाएंगे.  प्रतीका Mar 25, 2021, 08:40 AM IST Jaipur :  केंद्र की 45 वर्ष तक के लोगों को एक अप्रैल से टीका लगाने की घोषणा से राजस्थान में करीब एक करोड़ लाेग बढ़ जाएंगे. ऐसे में उनके टीकाकरण (Corona Vaccination) की व्यवस्था ठीक ढंग से हो, इसके लिए चिकित्सा विभाग अभी से तैयारियों में जुट गया है. विभाग वर्तमान परिस्थितियों को देखकर आंकलन में लगा हुआ है.  यह भी पढे़ं-  Rajasthan: Corona Vaccination के थर्ड फेज की हुई शुरुआत, कलराज मिश्र ने लगवाया टीका इस सम्बंध में राज्य के स्वास्थ्य निदेशक केके शर्मा ने कहा कि सबको वैक्सीन (Corona Vaccine In Rajasthan) लगवानी चाहिए. विभाग केंद्र के निर्देशों की पालना करता है. भीड़ बढ़ी तो सेंटर की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जाएगा. डोज (Rajasthan Corona Vaccination) की बर्बादी पर शर्मा ने कहा कि तय मानकों के अनुसार ही वेस्टेज हो रही है. इधर प्रदेश म
  राजस्थान के जैसलमेर जिले में पाकिस्तान की तरफ से आए भारी तूफान ने जमकर तांडव मचाया। मंगलवार को करीब 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से शुरू हुई आंधी की रफ्तार देखते देखते ही तेज हो गई और मध्यरात्रि तक रफ्तार 70 से 80 किलोमीटर प्रति घण्टा हो गई। तेज रफ्तार आंधी ने जिले के सभी वर्गों को प्रभावित किया है। जिसमे सबसे ज्यादा खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ा है। किसानों की कटी हुई फसलें आंधी के साथआसमान में उड़ गई जिससे उनका मुंह आया निवाला छिन गया। रही सही कसर आंधी के बाद आई बरसात ने पूरी कर दी। कटने को तैयार खड़ी फसलों पर बरसात ने पानी फेर दिया। आंधी-बारिश में लगभग एक हजार करोड़ रुपए की फसल के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है...अब लोग गहलोत सरकार से मुआवजे की आस लगाए बैठे हैं।

दो बाइक चोर गिरफ्तार, चार बाइक बरामद

Image
दो बाइक चोर गिरफ्तार, चार बाइक बरामद *#बाड़मेर टाइम्स* धोरीमन्ना।  पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। उनके कब्जे से चोरी की चार बाइक भी बरामद की है। धोरीमन्ना में आपराधिकतत्वों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने बीते कुछ दिनों से पूरा जोर लगा रखा था। मुखबिरों की सुरागरसी के अलावा पुलिस संदिग्धों पर भी नजर बनाए हुई थी। इस बीच शुक्रवार को  पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग ही गई। थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि बाइक चोर पुखागर पुत्र धनगिरी जाति स्वामी निवासी सुदाबेरी व भेरगिरी पुत्र राऊगिरी स्वामी निवासी बूढ़े का तला भलीसर को गिरफ्तार किया। तथा उनके कब्जे से बालोतरा से चोरी की गई एक स्प्लेंडर प्रो, ग्लेमर व आई स्मार्ट तथा धोरीमन्ना से  स्प्लेंडर प्लस बाइक बरामद करने में सफलता हासिल की। पुलिस पूछताछ में आरोपितो ने बाइक चोरी करना कबूल किया। थानाधिकारी प्रदीप डांगा के नेतृत्व की पुलिस टीम एएसआई दुर्गाराम, कांस्टेबल पूनमचंद पोटलिया, वीरम खां, लाभूराम चौधरी, गंगाराम व सोहनी की भूमिका रही।

रौचक खबर: मेहमान बनकर आई, मोटवी बनी बोर की धणियाणी

Image
रौचक खबर: मेहमान बनकर आई, मोटवी बनी बोर की धणियाणी गांव में आया माता का मंदिर। अवतरण एवं बोर आगमन की कथा धोरीमन्ना(बाड़मेर)। धोरीमन्ना उपखण्ड मुख्यालय से करीब 20 किमी दूरी पर सांचौर की तरफ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पंद्रह पर बोर चारणान बस स्टेंड से उत्तर की तरफ दो किमी दूरी पर सैकड़ों बीघा में फैले ओरण के मध्य आया हुआ है, मोटवी माता का मंदिर बोर चारणान । इस संबंध में जानकार आकली निवासी सोमदान चारण बताते है कि सिणधरी निवासी मोड़दान सिड़िया के कोई संतान नहीं थी। वें गुजरात के पावागढ काली मां के परम भक्त थे। मां काली ने जब उनकी भक्ति के बदले वर मांगने की बात कही तो उनके मुख से निकल गया कि मां आपके जैसी मेरे संतान चाहिए। इस पर मां काली ने कहा कि मेरे जैसी तो मैं ही हुं तथा मैं आउंगी तो आपके लड़की होगी पुत्र तो होगा नहीं। मोड़दान ने कहा लड़की ही सही लेकिन होनी आपके जैसी चाहिए इस पर मां काली मोड़दान के घर पुत्री के रूप में अवतरित हुई तथा अपनी चचेरी बहिन जिसका ससुराल बोर चारणान में था, मोटवी माता उनके शादी के अवसर पर बोर आई अपनी चचेरी बहन को बधाकर गृह प्रवेश से पूर्व दोनों बहने घ

*ऋण माफी के प्रमाण पत्र पाकर खिले किसानों के चेहरे*

Image
*ऋण माफी के प्रमाण पत्र पाकर खिले किसानों के चेहरे* धोरीमन्ना 15 फरवरी 2019 शुक्रवार को ग्राम पंचायत भीमताल मुख्यालय पर आयोजित राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना के तहत भीमथल ग्राम सेवा सहकारी समिति में पूर्ण फसली ऋण माफी शिविर का आयोजन हुआ ।  इस दौरान भीमथल के 755 किसानों का 2,48,15,000 रुपयों का ऋण माफ हुआ । ऋण माफी के प्रमाण पत्र पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे । शिविर में बतौर मुख्य अतिथि ताज़ा राम चौधरी प्रधान पंचायत समिति धोरीमन्ना ने कहा कि राजस्थान की जन कल्याणकारी कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्जा माफ करके जनहित कल्याणकारी सरकार का फर्ज निभाया है । चौधरी ने कहा कि अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार हमेशा आमजन मजदूर किसान तथा हर वर्ग के लिए कल्याणकारी फैसले लेती हैं । अध्यक्षीय उद्बोधन में भूमि विकास बैंक बालोतरा के सचिव जितेंद्र कुमार गोदारा ने कहा कि सहकार का एक ही सिद्धांत है एक सब के लिए सब एक के लिए सिद्धांत पर सहकारी विभाग कार्य कर रहा है। गोदारा ने कहा कि देश के अन्नदाता किसान के सुख दुख में सहकारी विभाग हमेशा साथ है । आज ऋण माफी का तोहफा किसानों के जीवन में खुशहाली लाएगा यह

चौधरी ने नव दंपति को दिया आशीर्वाद धोरीमन्ना पंचायत समिति के जनसेवक प्रधान ताजाराम चौधरी ने सोमवार को रिड़मलराम अहम्पा के पुत्र डॉक्टर ओम अहम्पा की शादी रिसेप्शन प्रोग्राम में घर जाकर नव दंपति के सुखमय, उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया l इस दौरान पूर्व सरपंच गिरधारी राम मेघवाल एडवोकेट आलम मुंढ सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

Image
चौधरी ने नव दंपति को दिया आशीर्वाद धोरीमन्ना पंचायत समिति के जनसेवक आदरणीय प्रधान ताजाराम चौधरी ने सोमवार को रिड़मलराम अहम्पा  के पुत्र डॉक्टर ओम अहम्पा की शादी रिसेप्शन प्रोग्राम में घर जाकर नव दंपति के सुखमय, उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया l  इस दौरान पूर्व सरपंच गिरधारी राम मेघवाल एडवोकेट आलम मुंढ सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

धोरीमना पंचायत समिति के प्रधान आदरणीय श्रीमान ताजाराम जी चौधरी साहब के धोरीमना पंचायत समिति प्रधान पद पर सफलतम कार्यकाल के 4 वर्ष पूर्ण होने पर बहुत-बहुत बधाई

Image
धोरीमना पंचायत समिति के प्रधान आदरणीय श्रीमान ताजाराम जी चौधरी साहब के धोरीमना पंचायत समिति प्रधान पद पर सफलतम कार्यकाल के 4 वर्ष पूर्ण होने पर बहुत-बहुत बधाई एवं उज्जवल व सफल राजनीतिक भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं