Posts

Showing posts from March, 2021
Image
  1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी को लगाई जाएगी वैक्सीन, Rajasthan में एक करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ केंद्र की 45 वर्ष तक के लोगों को एक अप्रैल से टीका लगाने की घोषणा से राजस्थान में करीब एक करोड़ लाेग बढ़ जाएंगे.  प्रतीका Mar 25, 2021, 08:40 AM IST Jaipur :  केंद्र की 45 वर्ष तक के लोगों को एक अप्रैल से टीका लगाने की घोषणा से राजस्थान में करीब एक करोड़ लाेग बढ़ जाएंगे. ऐसे में उनके टीकाकरण (Corona Vaccination) की व्यवस्था ठीक ढंग से हो, इसके लिए चिकित्सा विभाग अभी से तैयारियों में जुट गया है. विभाग वर्तमान परिस्थितियों को देखकर आंकलन में लगा हुआ है.  यह भी पढे़ं-  Rajasthan: Corona Vaccination के थर्ड फेज की हुई शुरुआत, कलराज मिश्र ने लगवाया टीका इस सम्बंध में राज्य के स्वास्थ्य निदेशक केके शर्मा ने कहा कि सबको वैक्सीन (Corona Vaccine In Rajasthan) लगवानी चाहिए. विभाग केंद्र के निर्देशों की पालना करता है. भीड़ बढ़ी तो सेंटर की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जाएगा. डोज (Rajasthan Corona Vaccination) की बर्बादी पर शर्मा ने कहा कि तय मानकों के अनुसार ही वेस्टेज हो रही है. इधर प्रदेश म
  राजस्थान के जैसलमेर जिले में पाकिस्तान की तरफ से आए भारी तूफान ने जमकर तांडव मचाया। मंगलवार को करीब 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से शुरू हुई आंधी की रफ्तार देखते देखते ही तेज हो गई और मध्यरात्रि तक रफ्तार 70 से 80 किलोमीटर प्रति घण्टा हो गई। तेज रफ्तार आंधी ने जिले के सभी वर्गों को प्रभावित किया है। जिसमे सबसे ज्यादा खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ा है। किसानों की कटी हुई फसलें आंधी के साथआसमान में उड़ गई जिससे उनका मुंह आया निवाला छिन गया। रही सही कसर आंधी के बाद आई बरसात ने पूरी कर दी। कटने को तैयार खड़ी फसलों पर बरसात ने पानी फेर दिया। आंधी-बारिश में लगभग एक हजार करोड़ रुपए की फसल के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है...अब लोग गहलोत सरकार से मुआवजे की आस लगाए बैठे हैं।