रौचक खबर: मेहमान बनकर आई, मोटवी बनी बोर की धणियाणी गांव में आया माता का मंदिर। अवतरण एवं बोर आगमन की कथा धोरीमन्ना(बाड़मेर)। धोरीमन्ना उपखण्ड मुख्यालय से करीब 20 किमी दूरी पर सांचौर की तरफ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पंद्रह पर बोर चारणान बस स्टेंड से उत्तर की तरफ दो किमी दूरी पर सैकड़ों बीघा में फैले ओरण के मध्य आया हुआ है, मोटवी माता का मंदिर बोर चारणान । इस संबंध में जानकार आकली निवासी सोमदान चारण बताते है कि सिणधरी निवासी मोड़दान सिड़िया के कोई संतान नहीं थी। वें गुजरात के पावागढ काली मां के परम भक्त थे। मां काली ने जब उनकी भक्ति के बदले वर मांगने की बात कही तो उनके मुख से निकल गया कि मां आपके जैसी मेरे संतान चाहिए। इस पर मां काली ने कहा कि मेरे जैसी तो मैं ही हुं तथा मैं आउंगी तो आपके लड़की होगी पुत्र तो होगा नहीं। मोड़दान ने कहा लड़की ही सही लेकिन होनी आपके जैसी चाहिए इस पर मां काली मोड़दान के घर पुत्री के रूप में अवतरित हुई तथा अपनी चचेरी बहिन जिसका ससुराल बोर चारणान में था, मोटवी माता उनके शादी के अवसर पर बोर आई अपनी चचेरी बहन को बधाकर गृह प्रवेश से पूर्व दोनों बहने घ...
NDA को बहुमत नहीं मिला तो नीतीश बनेंगे प्रधानमंत्री? प्रशांत किशोर ने बनाया ब्लू प्रिंट! By:kishan moondh Updated On: Feb, 08 2019 04:26 PM IST राजनीति 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए को अगर बहुमत नहीं मिलता है, तो नरेंद्र मोदी की जगह नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी बनाए जा सकते हैं! नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले महागठबंधन में प्रधानमंत्री प्रत्याशी फाइनल नहीं होने की खबरों के बीच एनडीए में पीएम पद के नए दावेदारों के नाम आने लगे हैं। पिछले दिनों शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे से जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर की मुलाकात को लेकर एक अखबार ने सूत्रों के हवाले से बड़ा दावा किया है। खबर है कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के पक्ष में शिवसेना के शीर्ष नेताओं से बात की है। प्रशांत ने इसका ब्लू प्रिंट भी उद्धव से साझा किया है। शिवसेना को एनडीए नहीं छोड़ने की दी सलाह दरअसल पांच फ...
1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी को लगाई जाएगी वैक्सीन, Rajasthan में एक करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ केंद्र की 45 वर्ष तक के लोगों को एक अप्रैल से टीका लगाने की घोषणा से राजस्थान में करीब एक करोड़ लाेग बढ़ जाएंगे. प्रतीका Mar 25, 2021, 08:40 AM IST Jaipur : केंद्र की 45 वर्ष तक के लोगों को एक अप्रैल से टीका लगाने की घोषणा से राजस्थान में करीब एक करोड़ लाेग बढ़ जाएंगे. ऐसे में उनके टीकाकरण (Corona Vaccination) की व्यवस्था ठीक ढंग से हो, इसके लिए चिकित्सा विभाग अभी से तैयारियों में जुट गया है. विभाग वर्तमान परिस्थितियों को देखकर आंकलन में लगा हुआ है. यह भी पढे़ं- Rajasthan: Corona Vaccination के थर्ड फेज की हुई शुरुआत, कलराज मिश्र ने लगवाया टीका इस सम्बंध में राज्य के स्वास्थ्य निदेशक केके शर्मा ने कहा कि सबको वैक्सीन (Corona Vaccine In Rajasthan) लगवानी चाहिए. विभाग केंद्र के निर्देशों की पालना करता है. भीड़ बढ़ी तो सेंटर की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जाएगा. डोज (Rajasthan Corona Vaccination) की बर्बादी पर शर्मा ने कहा कि तय मानकों के अनुसार ही वेस्टेज...
Comments
Post a Comment