1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी को लगाई जाएगी वैक्सीन, Rajasthan में एक करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ

केंद्र की 45 वर्ष तक के लोगों को एक अप्रैल से टीका लगाने की घोषणा से राजस्थान में करीब एक करोड़ लाेग बढ़ जाएंगे. 

1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी को लगाई जाएगी वैक्सीन, Rajasthan में एक करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ
प्रतीका

Jaipur : केंद्र की 45 वर्ष तक के लोगों को एक अप्रैल से टीका लगाने की घोषणा से राजस्थान में करीब एक करोड़ लाेग बढ़ जाएंगे. ऐसे में उनके टीकाकरण (Corona Vaccination) की व्यवस्था ठीक ढंग से हो, इसके लिए चिकित्सा विभाग अभी से तैयारियों में जुट गया है. विभाग वर्तमान परिस्थितियों को देखकर आंकलन में लगा हुआ है. 

यह भी पढे़ं- Rajasthan: Corona Vaccination के थर्ड फेज की हुई शुरुआत, कलराज मिश्र ने लगवाया टीका

इस सम्बंध में राज्य के स्वास्थ्य निदेशक केके शर्मा ने कहा कि सबको वैक्सीन (Corona Vaccine In Rajasthan) लगवानी चाहिए. विभाग केंद्र के निर्देशों की पालना करता है. भीड़ बढ़ी तो सेंटर की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जाएगा. डोज (Rajasthan Corona Vaccination) की बर्बादी पर शर्मा ने कहा कि तय मानकों के अनुसार ही वेस्टेज हो रही है.

इधर प्रदेश में होली को लेकर संक्रमण (Coronavirus) बढ़ने की आशंका है. लोग पानी से होली खेलने के साथ ही समूह में इकट्ठे होकर आनंद लेते हैं. ऐसे में विभाग के निदेशक केेके शर्मा ने कोरोना से बचना है राज्य को स्वस्थ रखना है तो लोग गाइड लाइन का पालन करें.

राजस्थान में कोरोना के मरीजों की बढ़ती तादाद सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें खींच रही है. प्रदेश के स्वास्थ्य महकमें ने सभी जिलों को अलर्ट मोड में काम करने को कहा है. बुधवार को भी प्रदेश में 669 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा केस जयपुर से 106 दर्ज किए गए हैं. दरअसल, राजधानी जयपुर फिर से कोरोना की राजधानी बनती जा रही है. आंकड़ों में कोरोना के मामले में राजधानी जयपुर से 106 मामलों का सामने आना जिले के अफसरों को परेशान कर रहा है.

Comments

Popular posts from this blog

रौचक खबर: मेहमान बनकर आई, मोटवी बनी बोर की धणियाणी

धोरीमना न्यूज़ - बाबा आलम जी मंदिर रडू (कोठाला ) में एकदिवसीए मेला आज

*ऋण माफी के प्रमाण पत्र पाकर खिले किसानों के चेहरे*