राजस्थान के जैसलमेर जिले में पाकिस्तान की तरफ से आए भारी तूफान ने जमकर तांडव मचाया। मंगलवार को करीब 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से शुरू हुई आंधी की रफ्तार देखते देखते ही तेज हो गई और मध्यरात्रि तक रफ्तार 70 से 80 किलोमीटर प्रति घण्टा हो गई। तेज रफ्तार आंधी ने जिले के सभी वर्गों को प्रभावित किया है। जिसमे सबसे ज्यादा खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ा है। किसानों की कटी हुई फसलें आंधी के साथआसमान में उड़ गई जिससे उनका मुंह आया निवाला छिन गया। रही सही कसर आंधी के बाद आई बरसात ने पूरी कर दी। कटने को तैयार खड़ी फसलों पर बरसात ने पानी फेर दिया। आंधी-बारिश में लगभग एक हजार करोड़ रुपए की फसल के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है...अब लोग गहलोत सरकार से मुआवजे की आस लगाए बैठे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

रौचक खबर: मेहमान बनकर आई, मोटवी बनी बोर की धणियाणी

धोरीमना न्यूज़ - बाबा आलम जी मंदिर रडू (कोठाला ) में एकदिवसीए मेला आज

*ऋण माफी के प्रमाण पत्र पाकर खिले किसानों के चेहरे*