सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे विधायक बेनीवाल, RAS 2016 में चयनित अभ्यर्थी हुए भर्ती

सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे विधायक बेनीवाल, RAS 2016 में चयनित अभ्यर्थी हुए भर्ती


 


जयपुर, राजस्थान। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ले सयोंजक और खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल अभी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे। यहाँ पर RAS 2016 में चयनित 5 अभ्यर्थी बीमार पड़ने से अस्पताल में भर्ती हो गए हैं, यह अभ्यर्थी नियुक्ति नहीं मिलने के कारण राजस्थान यूनिवर्सिटी के सामने पिछले 25 दिनों से धरने पर बैठे हैं।

विधायक बेनीवाल ने SMS अस्पताल पहुंचकर बीमार अभ्यर्थियों की कुशलक्षेम जानी और बेनीवाल राजस्थान की गहलोत सरकार पर खूब प्रहार किए। बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान विधानसभा में मुद्दा उठाने के बाद भी अब तक सरकार सोई हुई हैं और इस कड़ाके की ठंड में धरने पर बैठे RAS में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दे रही हैं।


हम आपको बता दे कि यह RAS भर्ती 2016 में आयोजित हुई थी, जिसमें कुल 725 अभ्यर्थी चयनित हुए थे, लेकिन करीब 18 महीनों बाद भी सरकार ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दी, जिसके चलते 7 अभ्यर्थी राजस्थान विश्वविद्यालय के सामने 10 जनवरी से धरने पर बैठे हुए। इससे पहले भी विधायक बेनीवाल राजस्थान विश्वविद्यालय चयनित अभ्यर्थियों से मिलने आये थे, उसके बाद बेनीवाल ने राजस्थान विधानसभा में नियुक्ति देने की मांग की थी, लेकिन अभी तक सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है।


Comments

Popular posts from this blog

रौचक खबर: मेहमान बनकर आई, मोटवी बनी बोर की धणियाणी

NDA को बहुमत नहीं मिला तो नीतीश बनेंगे प्रधानमंत्री? प्रशांत किशोर ने बनाया ब्लू प्रिंट!