राजस्थान में किसान कर्जमाफी आज से, जानें किस जिले में कब-कब लगेंगे शिविर
राजस्थान में किसान कर्जमाफी आज से, जानें किस जिले में कब-कब लगेंगे शिविर
कांसेप्ट इमेज.
बाड़मेर . सहकारिता विभाग की ओर से 7 से 9 फरवरी तक राज्य के 33 जिलों में प्रथम चरण के किसान ऋण माफी शिविर लगाए जाएंगे. पहले चरण में 11 लाख किसानों के कुल 4550 करोड़ के कर्ज माफ किए जाएंगे. राज्य के सभी जिलों में लगने वाले शिविर की तारीखें और स्थान को चिह्नित करते हुए निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
किस जिले में कब लगेंगे शिविर
- अजमेरः 7 फरवरी को हिंगोनिया,8 फरवरी को अराई व बिलावट और 9 फरवरी को लोहरवाड़ा व परबतपुरा .
- अलवरः 7 फरवरी को बीजवाड़ा नरुका,8फरवरी को खैरथल व उजौली और 9 फरवरी को नेगांवा व कैमाला .
- बांसवाड़ाः 7 फरवरी को सागडोद, फरवरी को नयागांव व ठीकरिया और 9 फरवरी को बोडीगामा व छोटा डूंगरा.
- बांराः 7 फरवरी को पलायता,8 फरवरी को कैलवाड़ा व सुभाषगट्टी और 9 फरवरी को सम्बलपुर व बारां.
- बाडमेरः 7 फरवरी को बायतू पंजी,8 फरवरी को गूंगा व उन्दखां और 9 फरवरी को तारात्रा व पादरेडी.
- भरतपुरः7 फरवरी को धोरमुई,8 फरवरी को उबार व पीपला और 9 फरवरी को चिचाणा व गुनसारा.
- धौलपुरः7 फरवरी को हिणोता, फरवरी को कुम्हेरी व नुन्हेरा और 9 फरवरी को दोनारी व राजौरा कलां.
- भीलवाड़ाः7 फरवरी को सुवाणा,8 फरवरी को कुम्हेरी व नुन्हेरा और 9 फरवरी को रेड़वास व भुणास.
- बीकानेरः7 फरवरी को सावरदा,8 फरवरी को गजनेर व भोजाईसर और 9 फरवरी को छतरगढ़ व लूणकरणसर.
- बून्दीः 7 फरवरी को बेसीबावडी,8 फरवरी को बसोली व बड़ा नयागांव और 9 फरवरी को हट्टीपुरा व नमाना.
- चित्तौडग़ढ़ः 7 फरवरी को मांगरोल,8 फरवरी को सतखण्डा व जोजरों का खेड़ा और 9 फरवरी को भंदेसर व गंगरार.
- प्रतापगढ़ः 7 फरवरी को केसून्दा,8 फरवरी को नाराणी व सूबी और 9 फरवरी को अरनोद व निनोर.
- चुरुः 7 फरवरी को सातड़ा,8 फरवरी को खींवासर व जोड़ी और 9 फरवरी को नाकरासर व धीरासर.
- दौसाः 7 फरवरी को बनियाना,8 फरवरी को बगडी व मण्डावरी और 9 फरवरी को कोलवा व पीचूपाड़ा कलां.
- डूंगरपुरः7 फरवरी को आतरी,8 फरवरी को हीरावा व पिण्डावल और 9 फरवरी को निठावा व रिंछा.
- हनुमानगढ़ः 7 फरवरी को पक्का भादवा,8 फरवरी को दुलमोना व डब्ल्यू राठान और 9 फरवरी को लौंगवाला व गुरुसर.
- जयपुरः 7 फरवरी को सिरसी,8 फरवरी को प्रागपुरा व सरुण्ड और 9 फरवरी को गोकुलपुरा व तितरियां.
- जैसलमेरः 7 फरवरी को सिपला,8 फरवरी को चांदन व रामगढ़ और 9 फरवरी को मोहनगढ़ व सुल्ताना.
- जालौरः 7 फरवरी को सायला,8 फरवरी को पावटा व गुड़ा बालोतान और 9 फरवरी को लूर व धानोल.
- झालावाड़ः7 फरवरी को बकानी,8फरवरी को बडौदिया व घटोद और 9फरवरी को दौला व उन्हेल.
- झुन्झुनूः 7 फरवरी को मालसर,8 फरवरी को आबूसर व गुढ़ा गौडजी और 9 फरवरी को बिरमी व पोखं.
- जोधपुरः 7 फरवरी को बोरानाड़ा,8 फरवरी को सरेंचा व बिलाड़ा और फरवरी को भूगंरा व सेतरावा.
- कोटाः 7 फरवरी को सागोद,8फरवरी को चौकी मारवाड़ा व सुल्तानपुर और 9 फरवरी को दीपपुरा व भगवानपुरा.
- नागौरः 7फरवरी नीमोद,8 फरवरी को अलाई व जालसू खुर्द और 9फरवरी को चंदावला.
- पालीः 7 फरवरी को उनायता,8 फरवरी को डाबर व बीठू और 9 फरवरी को डिगाई व सोनाईमांझी.
- सवाईमाधोपुरः 7 फरवरी को जीनापुर,8 फरवरी को बौंली व चौथ का बरवाड़ा और 9 फरवरी को बहरावण्डा खुर्द व गंभीरा.
- करौलीः 7 फरवरी को कैलादेवी,8 फरवरी को टोडाभीम और बीजलपुर और 9 फरवरी को दानालपुर व मण्डरायल.
- सीकरः 7 फरवरी को पलसाना,8 फरवरी को सुभाष नगर जेरठी व रुल्याना माली और 9 फरवरी को बाजोर व पचार.
- सिरोहीः 7 फरवरी को पालडी,8 फरवरी को अजारी व कोरदराला और 9 फरवरी को मावल व सिरोडी.
- श्रीगंगानगरः 7 फरवरी को आजाद(16 व 17 एच),8 फरवरी को 56 एफ व करड़वाला और 9 फरवरी को मावल व रिरोडी.
- टोंकः 7फरवरी को चन्दलाई,8 फरवरी को गडेती व देवली और 9 फरवरी को पीपलू व उनियारा.
- उदयपुरः 7 फरवरी को मादडी,8 फरवरी को बडग़ांव व दरोली और 9 फरवरी को मानपुर व कल्याणी.
- राजसमंदः 7 फरवरी को मंडियाना,8 फरवरी को सांगावास व बरार और 9 फरवरी को घोईन्दा व सनवाड़ .
Comments
Post a Comment