वसुंधरा सरकार की भामाशाह योजना पर हनुमान बेनिवाल का हल्ला बोल
वसुंधरा सरकार की भामाशाह योजना पर हनुमान बेनिवाल का हल्ला बोल

नागौर। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई महत्वाकांक्षी भामाशाह योजना को वर्तमान सरकार द्वारा बंद करने की अटकलों के बीच खींवसर विधायक और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने योजना में हुए भारी भरकम भ्रष्टाचार को लेकर हल्ला बोल दिया है। प्राइवेट अस्पतालों द्वारा भामाशाह योजना का लाभ लेने की मची होड़ की सही जांच करवाने के साथ ही फर्जी ऑपरेशन के घपले कर करोड़ों रुपए ऐठने वाले निजी अस्पतालों के मालिकों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
साथ ही राज्य सरकार से आग्रह किया है कि योजना को बंद नहीं कर इसमें सुधार करके जारी रखें ताकि गरीबों को निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज का फायदा मिलता रहे। दूसरी ओर प्रदेश सरकार में मुख्य उप सचेतक महेंद्र सिंह चौधरी ने भामाशाह कार्ड पर वसुंधरा राजे की फोटो व्यर्थ का अपव्यय बताया है। बेनीवाल ने आज भामाशाह योजना को लेकर बात करते हुए बताया कि ऐसी योजना का फायदा सिर्फ चंद लोगों को ही मिला है और वह प्राइवेट अस्पतालों के मालिक हैं जिन्होंने फर्जी ऑपरेशन के पैसे उठाकर सरकार को चंपत लगाई है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि ऐसे सभी अस्पतालों की सही रूप से जांच करवाकर दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। बेनीवाल ने कहा कि भामाशाह योजना अपने गाइडलाइन के अनुसार सही रूप से लागू होती तो लोगों को फायदा होता लेकिन चिकित्सा विभाग के कर्मियों की वजह से धरातल पर मूल रूप नहीं ले पाई। उन्होंने सरकार से कहा कि आम आदमी ईलाज से वंचित ना हो अंतिम छोर तक के व्यक्ति को सही रूप से इलाज मिले इसके लिए योजना को संशोधित कर इसको जारी रखें। वही
उप मुख्य सचेतक महेंद्र सिंह चौधरी ने भामाशाह योजना को सरकार द्वारा बंद किए जाने के बारे में कुछ नहीं कहा लेकिन यह जरूर कहा कि भाजपा सरकार ने भामाशाह कार्ड पर मुख्यमंत्री रही वसुंधरा की फोटो लगाकर व्यर्थ का पैसा बर्बाद किया है। हमारी सरकार फिर से नए सिरे से कार्ड बनवाने पर विचार कर रही है। वसुंधरा सरकार की नाम बदलो नीतियों पर भी उप मुख्य सचेतक में पर कड़े प्रहार किए। स्कूलों के नाम बदलने को बिना जायज ठहराया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश पर फिर से स्कूलों के नाम बदले जा रहे हैं।
आपको बता दें कि नागौर जिले के निजी अस्पतालों में भी भामाशाह योजना के नाम पर फर्जी ऑपरेशन के जरिए पैसा उठाने के मामले सामने आए हैं। नागौर शहर के दो अस्पतालों पर भ्रष्टाचार करने के मुकदमे दर्ज हो चुके हैं जिनमें से एक डॉक्टर जेल की हवा खा चुका है।
.
Nagaur BJP Government Bhamashah Yojana Corruption Laxman MLA National Democratic Party Hanuman Beniwal Fake Operation Private Hospital Owner Hindi news Barmer times
Comments
Post a Comment