पार्टी गठन के बाद मंझे हुए नेता के तौर पर उभरे रालोपा संयोजक और खींवसर के विधायक हनुमान बेनीवाल।

पार्टी गठन के बाद मंझे हुए नेता के तौर पर उभरे रालोपा संयोजक और खींवसर के विधायक हनुमान बेनीवाल।

विधानसभा चुनाव 2018 में अपनी पार्टी का गठन करके चुनाव लड़कर 3 सीट जीतकर विधानसभा में पहुंचे हनुमान बेनीवाल अब एक मंझे हुए नेता के तौर पर उभर रहें ।वैसे प्रमुख विपक्षी पार्टी के रूप में बीजेपी है लेकिन विधानसभा में अपने बेबाक सवालों और आरोपो के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाले हनुमान बेनीवाल मीडिया और शोशल मीडिया पर छाए हुए हैं जहां भी धरना अनशन हो वहां पर पहुंचकर उनकी बात सुनकर आश्वाशन देकर लोगों के बीच अपनी पैठ गहरी करते हैं जिनसे उन्हें लोकसभा चुनाव में फायदा होने की उम्मीद है।मीडिया हर सरकार के स्टैंड पर बेनीवाल जी के बयान को लेकर हमेशा उत्सुक नजर आती है जिससे राजस्थान के हर आम आवाम के दिल में उनके जगह बनना तो लाजमी है युवाओ ओर किसानों के लिए हमेशा बात करने वाले बेनीवाल ने गत विधानसभा चुनाव में 57 सीट पर चुनाव लड़ा ओर 3 सीट जीती वहीं करीबन 9 लाख के आसपास वोट लेकर कांग्रेस बीजेपी की नींद उड़ा दी अब देखने वाली बात यह होगी कि लोकसभा चुनाव में वो कितनी सीटों पर लड़ते हैं और कितने वोट लेकर अपनी पार्टी को मजबूत कर पाते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

रौचक खबर: मेहमान बनकर आई, मोटवी बनी बोर की धणियाणी

NDA को बहुमत नहीं मिला तो नीतीश बनेंगे प्रधानमंत्री? प्रशांत किशोर ने बनाया ब्लू प्रिंट!