हनुमान बेनीवाल करने वाले थे कार्यक्रम का उद्धाटन..लेकिन किसी ने लगा दी शामियाने में आग...समर्थकों में रोष
हनुमान बेनीवाल करने वाले थे कार्यक्रम का उद्धाटन..लेकिन किसी ने लगा दी शामियाने में आग...समर्थकों में रोष
देखें वीडियो।
आपको बता दें कि खिंवसर छात्र संघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में लगाए गए टेंट में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. घटना की सूचना मिलते ही खिंवसर थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. साथ ही नागौर से फॉरेंसिक जांच के साथ एफएसएल जांच और mob की टीमों को घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए भी बुलाया गया.
जानकारी के अनुसार खिंवसर महाविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन आज होना था. उद्घाटन में स्थानीय विधायक हनुमान बेनीवाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने वाले थे .कार्यक्रम की तैयारियों को बीती रात ही अंतिम दौर दिया गया था और आयोजन के लिए टेंट भी बड़े परिसर में खींवसर के खेल मैदान में लगाया गया था .जिसे देर रात को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया.
वहीं घटना को लेकर खिंवसर विधायक हनुमान बेनीवाल के समर्थकों और छात्र संघ के पदाधिकारियों में रोष देखा जा रहा है और उन्होंने पुलिस से मामले में शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है..घटना के बाद मौके पर चार थानों की पुलिस को तैनात कर दिया गया है.
Comments
Post a Comment