खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने की उप -मुख्यमंत्री सचिन पायलेट से मुलाकात



Barmer Times
खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने कल शाम प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री सचिन पायलेट जी से मुलाकात की, राज्य के युवाओ की भर्तियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों व मांगो पर चर्चा की , सरकार द्वारा तत्काल प्रभाव से विभिन्न न्यायालयों में व अन्य कारणों से लंबित भर्तियों के निस्तारण की मांग की ,
 हनुमान बेनीवाल ने कहा  राज्य के युवा की समस्या मेरी व्यक्तिगत समस्या है और राज्य के कर्णधारों की उम्मीदों पर खरा उतरने का  पूरा प्रयास में करूँगा !


Comments

Popular posts from this blog

रौचक खबर: मेहमान बनकर आई, मोटवी बनी बोर की धणियाणी

NDA को बहुमत नहीं मिला तो नीतीश बनेंगे प्रधानमंत्री? प्रशांत किशोर ने बनाया ब्लू प्रिंट!