1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी को लगाई जाएगी वैक्सीन, Rajasthan में एक करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ केंद्र की 45 वर्ष तक के लोगों को एक अप्रैल से टीका लगाने की घोषणा से राजस्थान में करीब एक करोड़ लाेग बढ़ जाएंगे. प्रतीका Mar 25, 2021, 08:40 AM IST Jaipur : केंद्र की 45 वर्ष तक के लोगों को एक अप्रैल से टीका लगाने की घोषणा से राजस्थान में करीब एक करोड़ लाेग बढ़ जाएंगे. ऐसे में उनके टीकाकरण (Corona Vaccination) की व्यवस्था ठीक ढंग से हो, इसके लिए चिकित्सा विभाग अभी से तैयारियों में जुट गया है. विभाग वर्तमान परिस्थितियों को देखकर आंकलन में लगा हुआ है. यह भी पढे़ं- Rajasthan: Corona Vaccination के थर्ड फेज की हुई शुरुआत, कलराज मिश्र ने लगवाया टीका इस सम्बंध में राज्य के स्वास्थ्य निदेशक केके शर्मा ने कहा कि सबको वैक्सीन (Corona Vaccine In Rajasthan) लगवानी चाहिए. विभाग केंद्र के निर्देशों की पालना करता है. भीड़ बढ़ी तो सेंटर की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जाएगा. डोज (Rajasthan Corona Vaccination) की बर्बादी पर शर्मा ने कहा कि तय मानकों के अनुसार ही वेस्टेज...
Comments
Post a Comment