जाट_नवयुवक_मंडल #बालोतरा ने किडनी पीड़ित #रेखाराम_जाट को आर्थिक मदद दी
Barmer times _जाट_नवयुवक_मंडल #बालोतरा के पदाधिकारियों के साथ पाटोदी निवासी किडनी पीड़ित #रेखाराम_जाट को आर्थिक मदद देकर पुण्य कार्य में सहभागिता निभाई ।
गौरतलब रहे है रेखाराम जाट काफी समय से किडनी खराब होने के कारण बीमारी से जूझ रहे थे और आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण इलाज कराने में असक्षम थे, जिसकी "राजस्थान पत्रिका" में खबर प्रकाशित होने के बाद समाज के गणमान्य ने किडनी पीड़ित रेखाराम व उनके परिजनों से मुलाकात कर स्वास्थ्य की कुशलक्षेम पूछी और जाट नवयुवक मंडल व्हाट्सएप ग्रुप में आर्थिक सहयोग के लिए मुहिम छेड़ी जिसके बदौलत जाट नवयुवक मंडल द्वारा दो लाख, युवा चौपाल ट्रष्ट द्वारा एक लाख व वीर तेजाजी विकास समिति द्वारा 50 हजार रुपये इक्कठे किये गए जिसकी डेढ़ लाख करीबन राशि "बलदेव राम मिर्धा जयंती" पर जाट छात्रावास बालोतरा में आयोजित कार्यक्रम में #आदरणीया_मदनकौर_जी द्वारा मरीज #रेखाराम_जाट को सुपुर्द की गई एवं शेष राशि #आज_जाट_नवयुवक_मंडल #बालोतरा के #संरक्षक #प्रहलादराम_धतरवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने किडनी रोग से पीड़ित रेखाराम जाट के परिजनों से मिलकर सहयोग सुपुर्द की एवं किडनी ऑपरेशन से संबंधित हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया ।
इस दौरान हमीराराम जी ढाका, प्रहलादराम जी चौधरी, वगताराम जी जांगू, मगाराम जी ढाका, जीयाराम जी जाखड़, चौखाराम जी गोदारा, खीयाराम जी सारण, महेंद्र जी डुडी, बाबूलाल जी गोदारा, राजेन्द्र जी धतरवाल, भोमाराम जी सारण, सुरेश जी गोदारा, पन्नालाल जी खोथ सहित जाट नवयुवक मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे ।
गौरतलब रहे है रेखाराम जाट काफी समय से किडनी खराब होने के कारण बीमारी से जूझ रहे थे और आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण इलाज कराने में असक्षम थे, जिसकी "राजस्थान पत्रिका" में खबर प्रकाशित होने के बाद समाज के गणमान्य ने किडनी पीड़ित रेखाराम व उनके परिजनों से मुलाकात कर स्वास्थ्य की कुशलक्षेम पूछी और जाट नवयुवक मंडल व्हाट्सएप ग्रुप में आर्थिक सहयोग के लिए मुहिम छेड़ी जिसके बदौलत जाट नवयुवक मंडल द्वारा दो लाख, युवा चौपाल ट्रष्ट द्वारा एक लाख व वीर तेजाजी विकास समिति द्वारा 50 हजार रुपये इक्कठे किये गए जिसकी डेढ़ लाख करीबन राशि "बलदेव राम मिर्धा जयंती" पर जाट छात्रावास बालोतरा में आयोजित कार्यक्रम में #आदरणीया_मदनकौर_जी द्वारा मरीज #रेखाराम_जाट को सुपुर्द की गई एवं शेष राशि #आज_जाट_नवयुवक_मंडल #बालोतरा के #संरक्षक #प्रहलादराम_धतरवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने किडनी रोग से पीड़ित रेखाराम जाट के परिजनों से मिलकर सहयोग सुपुर्द की एवं किडनी ऑपरेशन से संबंधित हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया ।
इस दौरान हमीराराम जी ढाका, प्रहलादराम जी चौधरी, वगताराम जी जांगू, मगाराम जी ढाका, जीयाराम जी जाखड़, चौखाराम जी गोदारा, खीयाराम जी सारण, महेंद्र जी डुडी, बाबूलाल जी गोदारा, राजेन्द्र जी धतरवाल, भोमाराम जी सारण, सुरेश जी गोदारा, पन्नालाल जी खोथ सहित जाट नवयुवक मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Comments
Post a Comment