लोकसभा चुनाव: मोदी लहर में जीते इन नेताओं पर BJP फिर से लगाएगी दांव!
लोकसभा चुनाव: मोदी लहर में जीते इन नेताओं पर BJP फिर से लगाएगी दांव!
सियासी हलकों में वर्तमान सांसदों को फिर से टिकट बांटे जाने और इनमें से कुछ के टिकट काटे जाने की चर्चा भी है. यहां पढ़ें, किन नेताओं के टिकट कटने को लेकर मची है सियासी हलचल...
8/11

राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर साल 2014 में मोदी लहर का बीजेपी को जबरदस्त लाभ मिला और सभी सीटों पर पार्टी के प्रत्याशियों का जीत हासिल हुई थी. आगामी लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी प्रदेश की सभी सीटों पर जीत का परचम लहराने की रणनीति बनाने में जुटी है. लेकिन साल 2018 के दो उपचुनावों में अलवर और अजमेर सीट बीजेपी के हाथ से निकल चुकी है और दौसा से बीजेपी सीट पर सांसद रहे हरीश मीणा ने कांग्रेस खेमे से विधायक का चुनाव लड़ कर विधानसभा पहुंच गए. ऐसे में के सामने इन तीन सीटों पर उम्मीदवारों के लिए और अधिक मशक्कत करनी पड़ेगी. उधर, सियासी हलकों में वर्तमान सांसदों को फिर से टिकट बांटे जाने और इनमें से कुछ के टिकट काटे जाने की चर्चा भी है. अगली स्लाइड्स में पढ़ें, क्या इन 10 नेताओं पर बीजेपी फिर से लगाएगी दांव?

चूरू से राहुल कस्वां का टिकट खतरे में बताया जा रहा है. उनके पिता राम सिंह कस्वा ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट से राजगढ़ से चुनाव लड़ा और हार गए थे.

भरतपुर से सांसद बहादुर सिंह कोली का टिकट कटना तय माना जा रहा है. इसके पीछे साफ वजह विधानसभा चुनाव में इनके क्षेत्र से बीजेपी का खाता भी नहीं खुलना बताया जा रहा है.

सीकर से सुमेधानंद सरस्वती की सीट पर भी संकट बताया जा रहा है. इसकी वजह यह बताई जा रही है कि इन्होंने अपने क्षेत्र की 6 विधानसभा सीटें विधानसभा चुनाव में गंवाई हैं.

बाड़मेर से कर्नल सोनाराम के टिकट पर संकट मंडराने लगा है. वजह साफ है कि बाड़मेर से वे विधानसभा में खुद हारे ही नहीं बल्कि बाड़मेर लोकसभा की आठ सीटों में से केवल एक सीट बीजेपी के खाते में ला पाए.

सियासी हलकों में जो चर्चाएं हैं उनमें करौली धौलपुर सांसद मनोज राजौरिया की सीट पर भी संकट के बादल बताए जा रहे हैं.

शेखावाटी में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी की झुंझुनूं से सांसद संतोष अहलावत का टिकट भी काटा जा सकता है.

आगामी लोकसभा चुनाव में बांसवाड़ा से सांसद मानशंकर निनामा के टिकट पर भी संकट बताया जा रहा है.
Comments
Post a Comment