नागौर सीट के लिए 3 चौधरियों ने तानी मूंछ
नागौर सीट के लिए 3 चौधरियों ने तानी मूंछ
कांसेप्ट इमेज.
नागौर . लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा राज्य की हर एक सीट के समीकरणों को खंगालने में लगी है. पार्टी स्तर पर सीटवार की जा रही रायशुमारी के बीच संगठन पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से जीत के फॉर्मूले को लेकर चर्चा का दौर जारी है. इस बीच राज्य की विभिन्न सीटों से दावेदार भी दंभ भरने लगे हैं. इसमें नागौर लोकसभा सीट से तीन प्रमुख जाट नेता दावेदारी को लेकर सियासी ताल ठोकने लगे हैं.
इस सीट पर रायशुमाारी के लिए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुंधाशु त्रिवेदी नागौर पहुंचे हैं. वे पार्टी पदाधिकारियों से सीट पर जीत को लेकर चर्चा करेंगे. वहीं, उनके आवागमन के बीच दावेदारों की चर्चा भी सियासी गलियारों में तेज होने लगी है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि नागौर सीट से सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री सीआर चौधरी जहां फिर से टिकट के लिए दौड़ में बने हुए हैं. वहीं, दो और भी प्रमुख जाट नेताओं ने भी दावेदारी करते हुए मूछों पर ताव दे रखा है. सूत्रों की मानें तो टिकट के लिए नागौर विधायक मोहन राम चौधरी के साथ ही पूर्व विधायक श्रीराम भींचर का नाम भी टिकट के लिए लगातार चर्चा में बना हुआ है.
बताया जा रहा है कि सांसद के साथ ही अन्य दोनों जाट नेता अंदरखाने अपनी दावेदारी को पुख्ता करने के प्रयास में लगे हैं. वहीं, इस सीट से टिकट के दावेदारों में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के खास मंत्री रहे यूनुस खान और पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जगवीर छाबा का नाम भी दावेदारों की लाइन में बना हुआ है. सीट से दावेदारों के कई नाम सामने आने के बाद पार्टी भी पूरी तरह से सतर्क होकर एक-एक कदम आगे बढ़ाने में लगी है. सूत्रों का कहना है कि सीट से टिकट के लिए दावेदारी जता रहे सभी दावेदार टिकट के लिए जयपुर से लेकर दिल्ली तक मुलाकात के साथ ही अंदरखाने जुगाड़ बिठाने में लगे हैं
Comments
Post a Comment